Friday , April 19 2024
Breaking News

Satna: द्वितीय व्यय लेखा निरीक्षण में अनुपस्थित रहने पर 5 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत निर्वाचन आयोग के लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के परिपालन में निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों को मतदान से पूर्व कम से कम 3 बार निर्वाचन व्यय लेखा अवलोकन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर की समक्ष में प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
रिटर्निंग ऑफिसर नीरज खरे ने निरीक्षण रोस्टर निर्धारित कर सभी अभ्यर्थियों को कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक 32 में निर्धारित तिथिवार एजेंट या स्वयं उपस्थित होकर लेखा परीक्षण कराने का अनुरोध किया था।

रोस्टर कार्यक्रम के अनुसार 22 अक्टूबर को निर्दलीय बच्चा सिसोदिया द्वारा तथा 23 अक्टूबर को पीपल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) के नंद किशोर प्रजापति, निर्दलीय रामगरीब चौधरी, निर्दलीय राजेन्द्र डोहर, निर्दलीय राजेश कुमार सूर्यवंशी द्वारा कक्ष क्रमांक 32 में उपस्थित होकर अपना दैनिक निर्वाचन व्यय लेखा का निरीक्षण नहीं कराया गया है। इसके पूर्व भी इन 5 अभ्यर्थियों द्वारा अपने व्यय लेखा का प्रथम निरीक्षण नहीं कराया गया है।

रिटर्निंग ऑफिसर रैगांव ने लेखा व्यय का परीक्षण कराने में अनुपस्थित रहे निर्दलीय बच्चा सिसोदिया 26 अक्टूबर को तथा पीपल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) के नंद किशोर प्रजापति, निर्दलीय रामगरीब चौधरी, निर्दलीय राजेन्द्र डोहर, निर्दलीय राजेश कुमार सूर्यवंशी को नोटिस जारी कर निर्देशित किया है कि अभ्यर्थी अपने जवाब सहित आगामी तृतीय व्यय लेखा निरीक्षण की तिथि 27 अक्टूबर को प्रथम एवं द्वितीय निरीक्षण के साथ पूर्व का लेखा रजिस्टर निरीक्षण हेतु प्रस्तुत करें। अन्यथा की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के अनुसार कार्यवाही के लिए स्वतः जिम्मेदार होंगे।

अभ्यर्थियों को प्रवेश निरस्त कराने की सुविधा

अध्यक्ष काउन्सिलिंग समिति एवं आयुक्त तकनीकी शिक्षा म.प्र. द्वारा जारी आदेशानुसार लेटरल एण्ट्री (बीटेक/बीफार्मेसी) के पाठ्यक्रमों में प्रवेश निरस्त करवाने की सुविधा 29 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक उपलब्ध है। इसके अलावा अन्य सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश निरस्त करवाने की सुविधा 24 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक उपलब्ध है।

विश्व पोलियो दिवस रविवार को

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पोलियो के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये प्रतिवर्ष 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है। पोलियो को कभी एक अत्यंत सामान्य संक्रामक बीमारी के रूप में जाना जाता था, जिसने दुनियाभर में लाखों बच्चों को बाधित किया था। वर्ष 2014 में हमारे देश को पोलियोमुक्त देश का दर्जा डब्ल्यू.एच.ओ. द्वारा दिया गया। हमारे देश में वर्ष 1996 से पल्स पोलियो अभियान संचालित किया जा रहा है, तब से लेकर आज तक यह कार्यक्रम निरन्तर चलाया जा रहा है। देश के दूर-दराज पहुंच विहीन क्षेत्रों में भी दो बूंद जिन्दगी की पिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। 203 राष्ट्रों को पोलियोमुक्त कराने का एकमात्र शस्त्र दो बूंद पोलियो की है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया ईवीएम कमीशनिंग कार्य का जायजा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *