Friday , March 29 2024
Breaking News

Satna: मुख्यमंत्री के रैगांव दौरे को लेकर प्रशासन ने की तैयारी, व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान 25 सितम्बर शनिवार को सतना जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान सतना जिले के विभिन्न क्षेत्रो का भ्रमण करेंगे और विभिन्न जनसभाओं में शामिल होंगे। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के भ्रमण और जनसभा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा को सतना एयर स्ट्रिप पर आवश्यक पुष्प गुच्छ एवं मालाओं, व्हाआईपी आवागमन मार्ग की व्यवस्था, एयर स्ट्रिप, कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल पर फायर बिग्रेड, पानी के टैंकर, साफ-सफाई, चलित शौचालय, शिलान्यास, भूमि पूजन, लोकार्पण, कोठी सभा की संपूर्ण प्रभारी एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ परीक्षित संजयराव झाड़े को भ्रमण के दौरान सभा स्थल एवं रास्ते में पड़ने वाले ग्रामों के हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों की जानकारी संकलित करने तथा अपर कलेक्टर राजेश शाही को रैगांव सभा के संपूर्ण प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।

इसी प्रकार कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मनोज द्विवेदी और अनुविभागीय अधिकारी लो.नि.वि. बृजेश सिंह को एयर स्ट्रिप व्हीआईपी लाउन्ज की संपूर्ण व्यवस्था, व्हीआईपी कारकेट, एयर स्ट्रिप सर्किट हाउस की व्यवस्था, एयर स्ट्रिप सतना, हेलीपैड सेमरवारा, हेलीपैड रैगांव, सर्किट हाउस व्हीआईपी लाउन्ज, आवागमन मार्ग, ड्रॉप गेट, एयर स्ट्रिप, पार्किंग स्थल पर बेरिकेटिंग एवं व्हीआईपी आवागमन मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया एवं सिविल सर्जन डॉ रेखा त्रिपाठी को एम्बुलेंस डॉक्टर्स मय आवश्यक औषधियों एवं खानपान जांच दल की उपलब्धता 25 सितम्बर को एयरपोर्ट, सर्किट हाउस, कारकेट और कार्यक्रम स्थल पर, ब्लड गु्रप एबी पाजीटिव की उपलब्धता, जिला चिकित्सालय को आरक्षित कर आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था, बिरला हॉस्पिटल को आपात सुरक्षा इकाई के रूप में चिन्हित कर आवश्यक आपात चिकित्सा व्यवस्था एवं व्हीआईपी हेतु उपलब्ध कराई गई जलपान सामग्री के लिये डॉक्टर्स और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की नामजद ड्यूटी ऑर्डर जारी करना, जिला आपूर्ति अधिकारी केके सिंह एवं नापतौल निरीक्षक दिलीप कुमार जड़िया को एयर स्ट्रिप सतना, हेलीपैड सेमरवारा, हेलीपैड रैगांव एवं सर्किट हाउस पर स्थित व्हीआईपी लाउन्ज में मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के सर्व किये जाने वाले भोजन और जलपान की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है।

जारी आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम को व्हीआईपी विमान-क्रू के सदस्यों की आवास और खानपान व्यवस्था, विमान में रखी जाने वाली भोजन एवं जलपान सामग्री को निर्माण स्थल से एयर स्ट्रिप तक ले जाना और पर्याप्त समय पूर्व विमान में रखवाना, अधीक्षण यंत्री म.प्र.पू.क्षे. कंपनी जीडी त्रिपाठी को एयर स्ट्रिप सतना, सर्किट हाउस, हेलीपैड सेमरवारा, हेलीपैड रैगांव एवं संपूर्ण कार्यक्रम और आवागमन मार्ग में निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करना, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह को सभा स्थल पर कन्या पूजन की व्यवस्था, उप संचालक उद्यान नारायण सिंह कुशवाह को एयर स्ट्रिप, कार्यक्रम स्थल आमसभा और जनदर्शन स्थल पर माला, बुफे उपलब्ध कराना तथा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अश्वनी जायसवाल को आयुक्त नगर निगम सतना से संपर्क कर शिलान्यास, भूमिपूजन, लोकार्पण के शिलालेख संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर तैयार और सभा स्थल पर स्थापित कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का दायित्व सौंपा गया है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था पर नियंत्रण के लिये अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट राजेश शाही को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार जैन शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करेंगे। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने ड्यूटी मै तैनात किये गये अधिकारीगणों को निर्देश दिये हैं कि दायित्वों के निर्वहन के लिये नियत समय से पर्याप्त समय पूर्व अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे तथा आपस में संपर्क स्थापित कर कृत कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरकर्ता को समय-समय पर सूचित करेंगे।

रैगांव और कोठी में पार्किंग व्यवस्था

मुख्यमंत्री  के 25 सितम्बर के प्रस्तावित रैगांव और कोठी क्षेत्र के भ्रमण कार्यक्रम और आमसभा स्थल पर वाहनों की पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उप पुलिस अधीक्षक यातायात किरण कीरो ने बताया कि रैगांव और कोठी में निम्नानुसार पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

रैगांव की पार्किंग व्यवस्था

रैगांव व्हीआईपी कार्यक्रम मार्ग एवं यातायात व्यवस्था की प्रभारी सूबेदार पूनम रावत थाना यातायात सतना होंगी। जो रैगांव से करसरा रोड तक पेट्रोलिंग करेंगी।

पार्किंग व्यवस्था रैगांव हैलीपैड- हैलीपैड पार्किंग व्यवस्था सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र शुक्ला थाना यातायात सतना, इनकी सहायता के लिए (1-4) का बल रहेगा। शहपुरा, बांधी, पड़रौत, ओढ़की की तरफ से आने वाले वाहन शहपुरा के पास पार्क होंगे। पार्किंग व्यवस्था स.उ.नि. राजेन्द्र करोसिया थाना यातायात एवं इनकी सहायता के लिए (1-4) का बल रहेगा।

 रैगांव कार्यक्रम स्थल में – शिवपुर, भटगवां सतना तरफ से आने वाले वाहन शिवानी मैरिज गार्डन से 100 मीटर पहले पार्क किये जायेंगे, जहाँ कि पार्किंग व्यवस्था उ. नि. के.पी. मिश्रा थाना यातायात एवं इनके साथ (1-4) का बल रहेगा, जो पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।

 रैगांव कार्यक्रम स्थल के सामने – यहाँ की पार्किंग एवं मार्ग व्यवस्था स.उ.नि. लखन पंडा थाना यातायात एवं इनके साथ (1- 4) का बल रहेगा, जो यातायात व्यवस्था कार्यक्रम स्थल के पास सुनिश्चित करेंगे।

करसरा, इटमा, नारायणपुर, कल्हारी, मझियार, तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रैगांव महाविद्यालय कल्हारी में कराई जायेगी। इस रूट से आने वाले वाहनों को रैगांव, निपनिया चौराहा से डायवर्ट कराया जायेगा। निपनिया चौराहा के यातायात व्यवस्था के प्रभारी स.उ.नि. नारेन्द्र गहरवार चौकी प्रभारी बेला एवं इनके साथ (1-4) का बल रहेगा। व्हीआईपी मार्ग में व्यवस्था हेतु आवश्यकतानुसार बल लगा है जो व्हीआईपी मार्ग में यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करवायेगा।

कोठी पार्किंग एवं मार्ग यातायात व्यवस्था

कोठी व्हीआईपी कार्यक्रम एवं स्थल पार्किंग व्यवस्था के प्रभारी सूबेदार अंबरीश साहू एवं सहायक उप निरीक्षक पीएल पाण्डेय होंगे। जो पार्किंग व्यवस्था और पेट्रोलिंग करेंगे।

पार्किंग नं. 1 – रनेही, भैंसवार, जैतवारा, मझगवां तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रनेही चौराहा के पास मैदान बगीचा में कराया जायेगा। यहाँ की पार्किंग व्यवस्था थाना यातायात से प्र.आर. बाबू यादव एवं इनकी सहायता के लिये (1- 4) का बल रहेगा। जो पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
पार्किंग नं. 2 – बराकलाँ, गुलुआ, मदनी, सतना तरफ से आने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था चित्रकूट बायपास मैदान (गुड्डू शर्मा के घर के सामने) की जायेगी। पार्किंग व्यवस्था थाना यातायात से आर. दान बहादुर एवं इनके सहायता के लिये (1- 4) का बल रहेगा जो पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

पार्किंग नं. 3- गोरइया, बरहना मौहार झाली सिंहपुर तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रनेही चौराहा के पास मैदान बगीचा में कराया जायेगा। यहाँ की पार्किंग व्यवस्था थाना यातायात से प्र.आर. बाबू यादव एवं इनकी सहायता के लिये (1-4) का बल रहेगा जो पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिये 28 मार्च से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत निर्वाचन आयोग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *