Tuesday , April 23 2024
Breaking News

थोड़ा हंस भी लो यार….

Joks: digi desk/BHN/आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…

1-संता – यार बंता आज सुबह-सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता
काट दिया।

बंता – अच्छा फिर क्या हुआ?

संता – फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया। हमसे पंगा लिया…

2-पति (अपनी डायबिटीज पीड़ित बीवी से) – सेल्फ कंट्रोल तो
कोई तुमसे सीखे, मानना पड़ेगा।

पत्नी – वो तो है, लेकिन किस बात पर?

पति – शरीर में इतनी शुगर है पर मजाल है
कभी जुबान पर आने दी हो।

3-बिट्टू जब भी कपड़े धोता, तभी बारिश हो जाती।

एक दिन धूप निकली तो वो खुश हुआ और

दुकान पर सर्फ लेने चला गया।

वो जैसे ही दुकान पर गया, बादल जोर-जोर से गरजने लगे।

बिट्टू आसमान की तरफ मुंह करके बोला – क्या? किधर?
मैं तो बिस्कुट लेने आया हूं।

3-टीचर – मैं तुम्हे भूतकाल, वर्तमान काल और भविष्य काल
का उदाहरण देती हूं। दूसरा उदाहरण तुम देना…

पप्पू – मैं सुंदर थी, सुंदर हूं और सुंदर रहूंगी।

टीचर – मैडम ये आपका वहम था, वहम है और हमेशा रहेगा।

दे थप्पड़…दे थप्पड़…दे थप्पड़

4-लड़का – तुम कहां हो स्वीटू?

लड़की – तुम्हारे दिल में हूं जानू।

लड़का – अच्छा वहां बाकी लड़कियों से लड़ाई
तो नहीं हो रही ना?

फिर क्या था ब्रेक-अप

5-संता – यार सुना है, हमारे पूर्वज बन्दर थे

बंता – पता नहीं यार,
तेरे पूर्वज होंगे, हमारे
तो सरदार जी ही थे।

6-पप्पू – डॉक्टर साहब मुझे अजीब सी
बीमारी लग गयी है।

डॉक्टर – कौन सी बीमारी?

पप्पू – जब मैं किसी से बात करता हूं
तो वो मुझे दिखाई नहीं देता।

डॉक्टर – ओह ऐसा कब कब होता है?

पप्पू – जब किसी से फोन पे
बात करता हूं तब ऐसा होता है।

डॉक्टर अब तक बेहोश है।

7-पिता – तू फेल कैसे हो गया?

बेटा – पेपर में सवाल ही ऐसे ऐसे आए थे, जो मुझे पता नहीं थे।

पिता – फिर तूने उत्तर कैसे लिखे ?

बेटा – मैंने भी उत्तर ऐसे ऐसे लिखे, जो मास्टर को भी पता नहीं थे।

8-पहला कैदी – तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा?

दूसरा कैदी – बैंक लूटने के बाद वहीं बैठकर पैसे गिनने लगा तो पुलिस ने पकड़ लिया।

पहला कैदी – वहीं पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी?

दूसरा कैदी – वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें, बाद में बैंक जिम्मेदार नहीं होगा।

9-आप कितने ही अच्छे काम कर लें,

लेकिन लोग उसे ही याद करेंगे,

जो उधार लेकर मरा है।

10- गजोधर भैया मंत्री साहब के पास गए

मंत्री – हां तो क्या समस्या है तुम्हारी?

गजोधर – गांव में बारिश नहीं हो रही है।

मंत्री – तो हम इसमें क्या करें?

गजोधर – सुना है अब सारा काम कंप्यूटर से हो जाता है।

मंत्री – हां तो?

गजोधर – तो थोड़ा पानी डाउनलोड करवा दीजिए न।

 

About rishi pandit

Check Also

अब थोड़ा हंस लीजिये…

Latest jokes in hindi: digi desk/BHN/आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *