Friday , April 19 2024
Breaking News

BJP: राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष बनाये गये दिलीप घोष और बेबीरानी मौर्य, सुकान्त मजूमदार बंगाल की कमान

West bengal politics BJP promoted dilip ghosh: digi desk/BHN/ भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष को भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी जगह पर डॉ. सुकांत मजूमदार को पश्चिम बंगाल भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। इनकी नियुक्ति आदेश के साथ ही प्रभावी हो गई है। डॉ, सुकांत मजूमदार (Dr Sukant Mazumdar) पश्चिम बंगाल के बालूरघाट के सांसद हैं। आपको बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर दिलीप घोष का कार्यकाल इसी साल खत्म होनेवाला था। बीजेपी की परंपरा के अनुसार यदि कोई दो बार प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहता है तो वह तीसरी बार इस पद पर नहीं रह सकता। इसीलिए ये कदम उठाना तय था। हाल ही में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने दिलीप घोष से पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए नाम प्रस्तावित करने को कहा था। तब खुद दिलीप घोष ने ही सांसद सुकांत मजूमदार के नाम का प्रस्ताव रखा था। सुकांत मजूमदार को दिलीप घोष का करीबी माना जाता है और संगठन के मामले में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है।

वहीं बेबी रानी मौर्य को भी बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने इसी महीने उत्तराखंड के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया था। बेबी रानी मौर्य ने जब इस्तीफा दिया था, तभी से यह संभावना जतायी गयी थी कि वे यूपी चुनाव से पहले सक्रिय राजनीति में आयेंगी। बेबी रानी मौर्य दलित वर्ग से आती हैं और यूपी में उनका प्रभाव भी है।

 

About rishi pandit

Check Also

रामनवमी के मौके पर राम मंदिर को लेकर सपा सांसद रामगोपाल यादव के बयान के बाद यूपी की सियासत गर्मा

लखनऊ रामनवमी के मौके पर राम मंदिर को लेकर सपा सांसद रामगोपाल यादव के बयान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *