Tuesday , April 23 2024
Breaking News

Recipe: शाम के लिए हेल्दी स्नैक्स है ‘जुकुनी फ्रिटर्स’, जानिए, इसे तुरंत कैसे बनाएं!

Recipe in evening: digi desk/BHN/ शाम के समय 3-4 बजे भूख लगने पर चिप्स, पकौड़े खाने में मजा तो बहुत आता है लेकिन ये हेल्दी ऑप्शन तो बिल्कुल भी नहीं। तो स्वाद और हेल्थ दोनों के हिसाब से जुकुनी फ्रिटर्स हैं बेस्ट।

कितने लोगों के लिए : 3

सामग्री :

650 ग्राम कद्दूकस की हुई जुकुनी, 1 टीस्पून नमक, 1 अंडा, 1/2 कप मैदा, 3 टेबलस्पून बारीक कटे नट्स, 2 टीस्पून बेकिंग पाउडर, 3/4 टीस्पून धनिया, 1/2 टीस्पून जीरा, 1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर, 1 नींबू का छिलका और नींबू का रस, 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल

क्रीमी गार्लिक हर्ब सॉस की सामग्री

1/3 कप ग्रीक योगर्ट, 2 टेबस्पून मेयोनीज़, 1 टेबलस्पून बारीक कटे चाइव्स, 1 टेबलस्पून नींबू का रस, 1 कसा हुआ लहसुन, 1/4 टीस्पून नमक और काली मिर्च पाउडर

विधि :

बोल में जुकुनी लें। इसमें नमक डालकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
अब इसको कपड़ें में बांधकर निचोड़ दें।
क्रीमी गार्लिक हर्ब सॉस की सामग्री के लिए एक बोल में सभी चीज़ों को अच्छी तरह मिलाएं।
जुकुनी में बची सारी सामग्री मिलाएं।
हाथों से आकार दें।
कड़ाही में तेल डालें और सुनहरा होने तक तल लें।
इसे प्लेट में निकालें और क्रीम सॉस के साथ सर्व करें।

About rishi pandit

Check Also

मखाने की खीर घर पर ऐसे बनाएं

भारतीय घरों में लोग मीठा खाना बेहद पसंद करते हैं।खाने के बाद अगर कुछ मीठा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *