Saturday , April 20 2024
Breaking News

Chhatarpur: छतरपुर में चोरों ने उड़ाई पोकलेन मशीन, पुलिस ने दबोचा

छतरपुर /चंदला,भास्कर हिंदी न्यूज़/ । गौरिहार थाना क्षेत्र से दो दिन पहले चुराई गई भारी भरकम पोकलेन मशीन को पुलिस ने सुराग जुटाकर पन्ना जिले के एक गांव से बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार श्यामसुन्दर पुत्र भुवनेश्वर पंडित निवासी ग्राम मदनगुंडी पोस्ट चंदवारा जिला कोडरमा झारखण्ड ने दो दिन पहले थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी टाटा हिटैची ईएकस 200 एलसी पोपलेन मशीन कोई चोरी कर ले गया है। इस मामले में पुलिस ने धारा 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में एसडीओपी पीएल प्रजापति ने एक टीम बनाई। इस टीम में गौरिहार थाने के टीआई अरविन्द सिंह दांगी, उपनिरीक्षक गुरुदत्त शेषा चौकी प्रभारी पहरा, उपनिरीक्षक रोहित द्विवेदी, कार्यवाहक प्रधाप आरक्षक राजन सिंह, नरेश सिंह, आरक्षक जगमोहित सिंह, प्राण सिंह, समद खान, दीपक सिंह को शामिल किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने संभावित स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान आरोपी लीलाधर यादव पुत्र सुम्मेर सिंह यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खजरी थाना कोतवाली पन्नाा को पकड़ा। आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि साथी गोपाल सिंह के साथ मिलकर मशीन को चोरी किया है। आरोपी लीधाधर यादव से चोरी की गई टाटा हिटैची कंपनी की लाल रंग की पोकलेन मशीन व उसे ले जाने में उपयोग किया गया ट्राला क्रमांक आरजे 36 जीए 4958 को जब्त कर लिया गया। मशीन की कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई गई है। इस मामले मे एक अन्य आरोपी गोपाल सिंह अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

About rishi pandit

Check Also

MP: 2200 K.M का सफर तय कर कुंडलपुर पहुंचे मुनि निर्दोष सागर महाराज, कुंडलपुर पहुंच रहे मुनि संघ

दमोह,भास्कर हिंदी न्यूज़/ दमोह के कुंडलपुर में आयोजित होने जा रहे आचार्य पदारोहण महोत्सव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *