Thursday , April 18 2024
Breaking News

Work From Home: उद्योगपति से कर्मचारी की पत्नी ने लगाई गुहार, कहा-इन्‍हें जल्‍द बुलाएं आफिस, नहीं तो…!

An employee wife appealed to industrialist says call my husband soon in office: digi desk/BHN/नई दिल्‍ली/ उद्योगपति आनंद महिंद्रा की तरह दिग्‍गज कारोबारी हर्ष गोयनका भी अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं। उद्योगपति हर्ष गोयनका ने गुरुवार को एक ऐसा ट्वीट किया जिस पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अपने ट्वीट में हर्ष गोयनका ने उनके यहां काम करने वाले एक कर्मचारी की पत्नी का एक लेटर साझा किया है। इस पोस्‍ट के साथ ही उन्‍होंने पूछा है कि अब मैं इन्‍हें कैसे दूं जवाब, मुझे नहीं पता…

दरअसल उद्योगपति हर्ष गोयनका के कर्मचारी की पत्नी ने उनको पत्र में लिखा है- ‘डियर सर, मैं आपके यहां काम करने वाले एक कर्मचारी की बीवी हूं। मैं आपसे गुजारिश करती हूं कि कृपया अब वर्क फ्राम होम को खत्‍म करके वर्क फ्राम आफिस शुरू कराएं। वह (पति) कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं और कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान रखते हैं। यदि उनका वर्क फ्रॉम होम जारी रहा तो ऐसा लगता है कि हमारी शादी टूट जाएगी।’

कर्मचारी की पत्नी ने गोयनका को लिखे पत्र में आगे बताया है कि वह (पति) दिन में दस बार कॉफी पीते हैं। वह अलग-अलग कमरों में रहते हैं और सारी चीजें उथल-पुथल करके रख देते हैं। यही नहीं वह लगातार खाना मांगते रहते हैं। मैंने उन्हें कई बार जरूरी फोन कॉल्स के दौरान सोते हुए देखा है। सर, मेरे दो बच्चे हैं जिनकी मुझे देखभाल करनी पड़ती है। आग्रह है कि प्‍लीज मेरी मदद करिए।

उद्योगपति हर्ष गोयनका का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस ट्वीट पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ महिला की तरफदारी कर रहे हैं तो कुछ पुरुष कर्मचारी के साथ सहानुभूति प्रकट कर रहे हैं। वैसे वर्क फ्राम होम या वर्क फ्राम आफ‍िस के फायदे जो भी हों संयुक्‍त राष्‍ट्र के पिछले आंकड़े बताते हैं कि कोरोना महामारी के दौरान महिलाओं के खिलाफ घरेलू प्रताड़ना के मामले कई देशों में बढ़े हैं।

About rishi pandit

Check Also

झुंझुनू में शार्ट सर्किट की आग से खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख, फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंची

झुंझुनू. झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव कासनी में आज मंगलवार को वेदपाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *