Thursday , April 18 2024
Breaking News

Satna: धूमधाम से निकाली गई प्रभु कश्यप ऋषि की शोभा यात्रा, विधायक विक्रम सिंह ने पूजा अर्चना की

सतना/रामपुर बाघेलान,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कश्यप जयंती के अवसर पर रामपुर बाघेलान के हनुमानगंज चौराहे से भगवान कश्यप ऋषि की शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें बलदाऊ मंदिर होते हुए रामपुर बाघेलान के सब्जी मंडी प्रांगण में समाज के सभी लोगों ने इकट्ठा होकर शोभा यात्रा का समापन किया। सब्जी मंडी में आयोजित भव्य कार्यक्रम में रामपुर बाघेलान विधायक विक्रम सिंह विक्की ने पहुंचकर भगवान कश्यप ऋषि की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पूजा अर्चना की।

इस कार्यक्रम में व्यवसायी समाज के लोगों द्वारा विधायक को माल्यार्पण करते हुए साल श्रीफल एवं रक्षा का प्रतीक तलवार भेंट कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपेंद्र सिंह, दीपू अकौना, संदीप गुप्ता तुर्की, आयुष गुप्ता, प्रेम लाल गुप्ता, सुंदर केशरवानी, नीरज गुप्ता, केशव प्रसाद गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, राज गुप्ता, राहुल कश्यप, दीपक अंकुर गुप्ता, कैलाश गुप्ता, मदन गुप्ता, अशोक गुप्ता, मुन्नाा गुप्ता, रामजी केशरवानी, अरुण केशरवानी, अजय गुप्ता, मनीष गुप्ता, भारत लाल गुप्ता, दीपक गुप्ता, प्रतुल गुप्ता उपस्थित रहे।

प्रख्यात रंगकर्मी शशिधर मिश्र का निधन

सतना के प्रख्यात रंगकर्मी, लेखक नाट्य निर्देशक शशिधर मिश्र, टिकुरिया टोला का निधन रविवार सुबह हो गया। शशिधर मिश्र, अशोक मिश्र, और दिलीप मिश्र कखग संस्था से सत्तर के दशक में रंगमंच की शुरुआत सतना में की। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सतना में बतौर पूर्व प्रबंधक के पद पर अपनी सेवाएं दी। इसके पूर्व सतना ने प्रखर साहित्यकार रंगकर्मी सिनेकर्मी और ब्लाग लेखक सभाजीत शर्मा को भी खो दिया। उनके आकस्मिक निधन की खबर से रंगकर्मियों में शोक व्याप्त है। साथ ही दुख जताया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: बीस सालों तक चित्रकूट के नाम पर सांसद ने सिर्फ़ लूटा: सिद्धार्थ

ख़ुद को मज़बूत करने के लिए करें काम सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जनसंपर्क के दौरान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *