Saturday , April 20 2024
Breaking News

Google: गूगल प्ले स्टोर में 19 हजार से अधिक एप्स हैं खतरनाक, यूजर्स हमेशा रहें सावधान 

Android users alert: digi desk/BHN/ एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर की सहायता से सभी एप्स डाउनलोड किए जाते हैं। लेकिन स्टोर पर कई एप ब्लैक लिस्टेड है। जो यूजर्स की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हैं। हालांकि गूगल समय-समय पर एप स्टोर की जांच कर कार्रवाई करता है। लेकिन अभी भी कई एप्स मौजूद है। जो मोबाइल के लिए बेहद खतरनाक हैं।

कई एप्स को किया बैन

गूगल ने प्ले स्टोर पर कुछ एप्स को बीते दिनों बैन कर दिया। इन एप्स की मदद से हैकर्स यूजर्स की निजी जानकारी चुरा रहे थे। डिजिटल सुरक्षा कंपनी अवास्ट ने प्ले स्टोर पर 19 हजार से अधिक एप में खामियां पाई है। जो स्मार्ट फोन ग्राहक की व्यक्तिगत जानकारी को लीक कर दुरुपयोग कर सकती हैं।

अवास्ट ने किया उजागर

अवास्ट ने एंड्रॉयड एप को फायरबेस डेटाबेस के गलत कॉन्फिगरेशन के कारण इससे सबके सामने उजागर किया है। बता दें फायरबेस एक उपकरण है। जिसका उपयोग डेवलपर्स डेटा को स्टोर करने के लिए करते हैं।

एंड्रॉयड यूजर्स इन बातों का रखें ध्यान

1. गूगल प्ले स्टेर से वेरिफाई किए बिना एप को डाउनलोड नहीं करना चाहिए।

2. फर्जी एप में अक्सर स्पेलिंग मिस्टेक होती हैं।

3. ऐसा ऐप्स का इस्तेमाल ना करें जो पैसे या ऑफर का लालच दें।

4. एप्स को डाउनलोड करने से पहले हमेशा उसके रिव्यू पढ़ें।

5. स्मार्टफोन में अच्छी कंपनी का एंटी वायरस का इस्तेमाल करें।

About rishi pandit

Check Also

सुपर स्मॉल कैमरा: आपके जीवन के पल को कैप्चर करें

 Consistent Wireless Pan-Tilt Camera एक किफायती वायरलेस कैमरा है जो घरेलू सुरक्षा के लिए एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *