Thursday , April 25 2024
Breaking News

Rewa: घर-घर में विराजे भगवान गजानन, भक्तों ने की पूजा-अर्चना, प्रतिमाएं विराजीं

शुभ मुहूर्त में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू

रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सोमवार को गणेश चतुर्थी तिथि शुरू होने के साथ ही समूचे रीवा जिले में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव प्रारम्भ हो गया। सोमवार को  भगवान गणेश की प्रतिमा भक्तों द्वारा स्थापित करके पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई है। शुभ मुहूर्त में मंगल मूर्ति पार्वती नंदन की प्रतिमा स्थापना विधि विधान के साथ मंत्रोचार करके आरती हवन एवं घड़ी, घंटा, शंख ध्वनि करके आराधना के साथ भक्तों ने शुरू की है। सुबह से ही शहर के बैजू धर्मशाला, कालेज मार्ग, पीली कोठी कैम्पस सहित अन्य स्थानों पर गणेश प्रतिमा लेने के लिए भक्तगण पहुंचने लगे थे और जयकारे लगाते हुए वे गणेश प्रतिमा ले जाते देखे गए। गणेश प्रतिमा स्थापना को लेकर बच्चों में सर्वाधिक उत्साह देखा गया। घरों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों, व्यवसायिक क्षेत्रों में एवं शहर के प्रमुख अमहिया, अस्पताल चौराहा, कटरा आदि स्थानों पर गणेश भगवान की प्रतिमा भक्तों द्वारा स्थापित की गई है।

ऐसे चलेगा कार्यक्रम

गणेश पूजा को लेकर भक्तों ने बताया कि प्रतिदिन सुबह गणेश आराधना, हवन एवं आरती की जाएगी। तो वहीं महिलाओं द्वारा भजन की प्रस्तुति प्रतिदिन प्रतिमा स्थलों पर शुरू की जा रही है। इसी तरह कवि सम्मेलन, प्रख्यात गायकों द्वारा जागरण का कार्यक्रम, विचार गोष्ठी, सम्मान समारोह सहित अन्य तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस तरह के सर्वाधिक कार्यक्रम शिक्षण संस्थानों में स्थापित किए गए गणेश प्रतिमा स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे।

 किवदंतियां

भगवान गणेश के जन्म को लेकर पौणारिक मान्यताएं हैं कि भादौ मास की चतुर्थी को मध्यांह काल में हस्त नक्षत्र एवं सिंहस्थ सूर्य के संचरण काल में उनका जन्म हुआ था। इस वर्ष चतुर्थी तिथि को रात 8.31 बजे तक संचरण काल होने के कारण भक्तों में ज्यादा उत्साह है। मान्यता है कि भगवान गणेश का जन्म मध्यांह काल में हुआ था। इसीलिए भक्तों द्वारा गणेश प्रतिमा की स्थापना एवं पूजा का समय मध्यांह काल में किया गया है। भक्तों ने भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए उनका प्रिय सिंदूर अर्पित किया। इसी तरह गणेश का मोदक, शमी पत्र, दुर्वा आदि अर्पित करके पूजा-अर्चना शुरू की गई है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 20 वर्ष की तानाशाही से त्रस्त जनता, अब करेगी हिसाब बराबर- सिद्धार्थ

खोखले विकास का दवा करने वालो को मुंह तोड़ जवाब देने का आया वक्तचुनाव प्रचार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *