Saturday , April 20 2024
Breaking News

Satna: राज्यमंत्री श्री पटेल ने किया जांच मशीनों का शुभारंभ, मरीज़ो को मिलेंगी कई सुविधाएँ

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यकण् कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने शुक्रवार को अमरपाटन क्षेत्र के प्रवास के दौरान सिविल अस्पताल अमरपाटन में आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण फुली ऑटोमेटिक सीवीसी सेल काउंटर मशीन, ऑटो बायोकेमेस्ट्री एनालाइजर (बीए-400) और ऑटो यूरिन एनालइजर मशीन का शुभारंभ किया। इस मशीन की लागत लगभग 70 लाख रुपये है।

राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि आज सिविल अस्पताल अमरपाटन मे जांच मशीनों का शुभारंभ किया गया है। अब अस्पताल में जांच कराने आने वाले मरीजों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा और न ही यहां-वहां भटकना पड़ेगा। सिविल अस्पताल में इन मशीनों के स्थापित हो जाने से स्थानीय निवासियों एवं आसपास के ग्रामीणजनों को बेहतर जांच व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि इस मशीन में एक बूंद खून डालने से कई जांच एक साथ होंगी। इसमें मरीज का हीमोग्लोबिन, ऑटोमैटिक सेल काउंटर, टीएलसी ग्रुप जांच, ब्लड शुगर जैसी तमाम जांच एक बूंद रक्त से ही जा सकेगी। इस अवसर पर विजय पटेल, दिनेश शुक्ला, बीएमओ डॉ भदौरिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अस्पातल का स्टाफ एवं आमजन उपस्थित रहे।

खनिज साधन एवं श्रम मंत्री 11 सितम्बर आयेंगे

देश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह 11 सितम्बर 2021 को अल्प प्रवास पर सतना आयेंगे। खनिज मंत्री श्री सिंह प्रातः 6ः40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से सतना पहुंचेगे और पन्ना के लिये प्रस्थान करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 5 अपराधियों के विरुद्ध बाउण्ड ओव्हर और 3 के विरुद्ध की गई जिला बदर की कार्यवाही

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भय-रहित वातावरण में लोकसभा निर्वाचन 2024 के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *