Friday , April 19 2024
Breaking News

Satna: , परिवार के 4 युवा सदस्यों ने एक साथ लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज, लोंगो से की वैक्सीनेशन कराने की अपील

“खुशियों की दास्तां”

क्रिस्तुकला स्कूल के प्रबंधक ने लगवाया कोरोना का दूसरा टीका

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में टीकाकरण अभियान अनवरत रुप से जारी है। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर कोविड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगवा रहे हैं। बुधवार को जिले में आयोजित विशेष टीकाकरण सत्र के दौरान क्रिस्तुकुला मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल पतेरी के प्रबंधक फादर टॉमस ने धवारी स्थित टीकाकरण केंद्र पहुंचकर कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। श्री टॉमस ने जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण केन्द्रों में की गई व्यवस्थाओं तथा तैनात कर्मचारियों की कार्यशैली की सराहना करते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दिया।
श्री टॉमस ने जिले के लक्षित आयु वर्ग के लोंगो से आग्रह करते हुये कहा कि सभी लोग कोविड वैक्सीन दोनो डोज अनिवार्य रूप से लगवायें। क्योंकि कोरोना से बचने के लिये वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है।

परिवार के 4 युवा सदस्यों ने एक साथ लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज

वैक्सीनेशन महाअभियान के प्रति सतना जिले के वरिष्ठजनों के साथ-साथ युवाओं में वैक्सीनेशन के प्रति जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। लक्षित आयु वर्ग के लोग टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगवा रहे हैं। बुधवार को आयोजित टीकाकरण सत्र के दौरान धवारी स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर एक ही परिवार के 4 युवा सदस्यों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। धवारी निवासी अंजली सिंह, उनकी बहन नीरु, निकिता सिंह तथा भाई हर्ष सिंह टीकाकरण कराने के बाद काफी खुश और उत्साहित नजर आये।

टीकाकरण की दोनो डोज ले चुके भाई-बहनों ने टीकाकरण अभियान के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से आभार व्यक्त किया। साथ ही जिले वासियों से आग्रह करते हुये कहा कि जिन लोंगो ने कोविड का पहला टीका अभी नहीं लगवाया है। वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर वैक्सीन की पहली डोज लगवायें और जिन लोंगो के दूसरे डोज की समय अवधि पूरी हो चुकी है, वे दूसरी डोज लगवायें। क्योंकि कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीन की दोनो डोज लगवाना अत्यंत आवश्यक है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया ईवीएम कमीशनिंग कार्य का जायजा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *