Friday , March 29 2024
Breaking News
demo pic

Rewa: रीवा मेडिकल कॉलेज के अस्पताल की लिफ्ट में मिला कंकाल, प्रबंधन में हड़कंप

एक महीने से बंद थी लिफ्ट, रिपेयरिंग शुरू हुई तो कंकाल देख लोगों की फ़टी रह गयी आँखे

रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा स्थितश्याम शाह मेडिकल कॉलेज के रिसर्च सेंटर संजय गांधी अस्पताल के लिफ्ट में मानव कंकाल देखे जाने के बाद प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। शनिवार की दोपहर अस्पताल के कर्मचारियों ने लिफ्ट के अंदर उस समय मानव कंकाल देखा जब लिफ्ट की मरम्मत करने के लिए मैकेनिक काम कर रहे थे। आनन-फानन में इसकी सूचना न केवल प्रबंधन को दी गई बल्कि अमहिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मानव कंकाल को अपने कब्जे में लेकर डीएनए कराने की तैयारी कर रही है। जिससे उक्त मानव कंकाल की पहचान हो सके। इस संबंध में प्रबंधन से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है जो तथ्य सामने आएंगे उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मनोज इंदुलकर ने कही है।

 यह है मामला 

मेडिकल कॉलेज के रिसर्च सेंटर संजय गांधी अस्पताल के लिफ्ट विगत एक माह से खराब चल रही थी। जिसे रिपेयरिंग करने के लिए शनिवार की दोपहर कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे। लिफ्ट का दरवाजा जैसे ही खुला उसके अंदर मानव कंकाल देखा गया। बता दें कि संजय गांधी अस्पताल में कुल चार लिफ्ट हैं जिसमें कोविड को देखते हुए दो लिफ्ट बंद कर दी गई थी। जबकि दो लिफ्ट में एक खराब बताई जा रही थी। जिसकी मरम्मत का कार्य शनिवार को शुरू हुआ था।

आरोप यह भी 
मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों की माने तो उक्त मानव कंकाल तकरीबन एक माह पुराना है। संभावना जताई जा रही है कि लिफ्ट खराब होने के समय वह लिफ्ट के अंदर था जिसके कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई। एक महीने तक लिफ्ट के अंदर होने के कारण उसका पूरा शरीर नष्ट हो गया है बचा है तो केवल कंकाल। हालांकि प्रबंधन इस तर्क से कन्नी काट रहा है।
इनका कहना है
सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी, लिफ्ट के अंदर से कंकाल मिला है जिसको कब्जे में लेकर डीएनए कराने की तैयारी की जा रही है। उसके पहचान होने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं मामले की जांच की जा रही है। शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी अमहिया

About rishi pandit

Check Also

Satna: लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिये 28 मार्च से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत निर्वाचन आयोग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *