Thursday , April 25 2024
Breaking News

UP: उत्तर प्रदेश में वायरल फीवर और डेंगू ने मचाया कहर, 300 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

Viral fever and dengue hits in uttar pradesh: digi desk/BHN/उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस केस धीरे-धीरे कम होने लगे हैं। इस बीच राज्य में वायरल फीवर और डेंगू का कहर टूट पड़ा है। बीते 24 घंटे में कानपुर और लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में बड़ी संख्या में लोग एडमिट हुए। इनमें बड़ी संख्या में बच्चें भी शामिल है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते 10 दिनों में ब्रज क्षेत्र में 102 और कानपुर में गुरुवार को पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं 300 से ज्यादा अस्पतालों में भर्ती हैं।

लखनऊ में डेंगू के बढ़ते केस

लखनऊ में डेंगू के केस बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को चार नए मरीजों की पुष्टि हुई है। फैजुल्लागंज में डेंगू के 30 से अधिक नए मरीज सामने आए हैं। वहीं ओपीडी में 250 से अधिक बुखार पीड़ित सामने आए हैं। डॉक्टरों के अनुसार टायफाइड और वायरल बुखार के मरीज इन दिनों काफी आ रहे हैं।

तेज बुखार और उल्टी-दस्त की समस्या

ज्यादातर मरीजों को तेज बुखार और उल्टी-दस्त की समस्या है। बलरामपुर, लोहिया, रानी लक्ष्मीबाई, भाऊराव देवरस आदि अस्पतालों की ओपीडी बुखार के मरीजों के कारण फुल हैं। प्राइवेट हॉस्पिटल और क्लीनिक पर पीड़ितों की संख्या में 20 फीसद तक इजाफा हुआ है।

About rishi pandit

Check Also

लालू की बेटी रोहिणी आचार्य की बदजुबानी, सम्राट चौधरी के माता-पिता कौन हैं यह हमें ही पता नहीं

पटना. बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं का एक-दूसरे पर निजी हमला बेहद निचले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *