Friday , March 29 2024
Breaking News

Satna: रैगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी कल्पना वर्मा का दावा, बिजली नहीं होने से फैल रहा मलेरिया

कांग्रेस नेत्री ने बिजली अफसरों पर साधा निशाना

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रैगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी रही कल्पना वर्मा का कहना है कि बिजली विभाग की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। किसानों को तो बिजली देना बिजली विभाग के द्वारा संभव नहीं हो पा रहा है किंतु अब आम जनता को घरों के लिए भी बिजली विद्युत विभाग नहीं दे पा रहा हैं। इस उमस भरी गर्मी में बूड़े बच्चे सब परेशान हो रहे है, इसी वक्त मच्छरों का प्रकोप बड़ रहा है जिसके कारण मलेरिया फैलने का खतरा कई गांवों में मडरा रहा है। रात के अंधेरे में बिजली न होने के कारण जहरीले जानवरों से बच पाना भी मुश्किल हो रहा है।

पिछले दो रातों से अमिलिया फीडर से जुड़े गांवों जैसे अमिलिया, धौरहरा, अकौना सठिया,बरकाछी, पनास, खमरिया, बडखेरा में बिजली की कटौती लगातार रात रात भर की जा रही है। यहीं हाल सिंहपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गांवों का है, जहां कल रात से सिर्फ 4-5 घंटे के लिए बिजली दी जा रही उसका भी कोई भरोसा नही। बिजली नही रहने के कारण स्थिति ये हो गई है कि आम जनता के सामने पीने के पानी की समस्या खड़ी हो गई है और जब आम जनता के द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से इस विषय में फोन पर सवाल किए जा रहे हैं तो अधिकारी अनाब-शनाब जवाब देते हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिये 28 मार्च से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत निर्वाचन आयोग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *