Wednesday , April 24 2024
Breaking News

Corona Update: कोरोना संक्रमण के नए केस में उछाल, केरल में 33 हजार से ज्यादा संक्रमित

Coronavirus Update: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। केरल के कारण देश में कोरोना केस की रोज 40 हजार से ऊपर आ रही है। हालांकि एक दिन के लिए नए कोरोना के केस की संख्या में गिरावट देखी गई थी, जब मंगलवार को देश में 30 हजार नए संक्रमित मिले थे, लेकिन इसके बाद फिर से कोरोना केस में उछाल देखने को मिल रहा है। इस कारण से केरल के आसपास के राज्यों में भी चिंता बढ़ गई है।

बीते 24 घंटे का ये हाल

यदि देश में बीते 24 घंटे के कोरोना संक्रमण की बात की जाए तो 47 हजार नए केस मिले हैं, इसमें से सिर्फ अकेले केरल में ही 33 हजार से ज्यादा नए केस रिपोर्ट किए गए हैं। बीते दिन जहां पूरे देश में 41,965 मामले सामने आए थे। अब वहीं, गुरुवार को रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 47,092 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 35,181 रही। देश में रिकवरी रेट अब 97.48% हो गया है।

देश में बिगड़ती स्थिति के लिए केरल जिम्मेदार

भारत में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के लिए केरल को जिम्मेदार माना जा रहा है। केरल को भारत में कोरोना के कुल मामलों को बढ़ाने का दोषी ठहराया जा रहा है। बीते दिन केरल में 32,803 नए केस दर्ज किए गए थे, जबकि इससे एक दिन पहले केरल में 21,610 लोगों की रिकवरी हुई है।

बीते 24 घंटे में 509 लोगों की मौत

बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी के कारण मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। एक दिन पहले जहां देशभर में 460 लोगों की मौत हुई थी, वहीं गुरुवार कोरोना महामारी के कारण 509 लोगों की मौत हो गई है। केरल में बीते दिन 173 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई थी। केरल में फिलहाल 2,29,912 सक्रिय केस हैं और अब तक वहां 20,961 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में पॉजिटिविटी रेट भी 18.76 फीसद है।

About rishi pandit

Check Also

गिरफ्तारी के बाद निकली शाहजहां शेख की अकड़, रोते हुए Video Viral

कोलकाता पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में कई महिलाओं के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *