Friday , March 29 2024
Breaking News

Satna: शहर के पाश इलाके में चल रहा था जुआ फड़, नामी-गिरामी लोग धरे गए, राजस्व विभाग के कुछ कर्मचारी भी शामिल पर पुलिस ने नहीं बनाया आरोपी..!

नामचीन कॉलोनाइजर और हुंडी व्यवसायी संजय कापड़ी के घर पर चल रहा था फड़,  एक लाख सात हजार की नकदी जब्त

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोलगवां पुलिस ने  शहर के नामचीन कॉलोनाइजर और हुंडी व्यवसायी संजय कापड़ी के घर में चल रहे जुए के फड़ में दबिश देकर कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय कापड़ी समेत 5 अन्य जुआरियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी जुआरियों में शंकर कापड़ी पिता हारूमल कापड़ी निवासी भरहुत नगर, शंकर आयलानी पुत्र स्व. भीमल दास आयलानी, इंद्र कुमार सेवानी पिता काशीराम सेवानी, ज्ञानचंद्र फुलवानी पिता स्व . किशनचंद एवं कन्हैयालाल लालवानी पुत्र स्व. धनुमल लालवानी एवं संजय कापड़ी पिता स्व. घनश्यामदास कापड़ी सभी निवासी घनश्याम विहार कालोनी, भरहुत नगर हैं। जुआरियों से लगभग एक लाख सात हजार की नकदी जब्त की गई। इस कार्रवाई के बाद चर्चा है कि छापे में पटवारी और राजस्व विभाग के कुछ अधिकारी भी पकड़े गए थे लेकिन पुलिस ने उनको आरोपी नहीं बनाया। जिले में ऐसे तमाम नामचीन फड़ हैं जिन्हें जानते तो सब हैं लेकिन छापेमारी करने की कोई सोचता भी नहीं।

संजय कापड़ी की फड़ में छापे की खबर बाहर आते ही पूरे शहर में जुआरियों-सटोरियों और उनके आकाओं में हड़कंप  मच गया। यह पूरी कार्रवाई सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय सिंह परिहार और कोलगवां थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने किया है। पुलिस के बताए अनुसार संजय कापड़ी जमीन कारोबारी है, कोलगवां थाना के भरहुत नगर मे धनश्याम बिहार नाम की आवासीय कालोनी बनाई थी, इसी कालोनी में संजय कापड़ी रहता है और कालोनी में शहर के कई नामचीन व्यापारी भी रहते है।

जमीन कारोबारी संजय कापड़ी लम्बे समय से अपने बंगले पर जुआ का फड़ चला कहा था, बताया जा रहा है कि संजय कापड़ी के बगले में शहर के नामचीन व्यापारियों के अलावा जमीन के कारोबार से जुड़े राजस्व विभाग के कई कर्मचारी भी जुआ खेलने आया करते थे। संजय के द्वारा जुआ फड़ मे आने वाले जुआ खेलने के शौकीनों को शराब के अलावा विलासिता की अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती थी। इस कार्रवाई के बाद यह भी चर्चा बड़ी तेजी से फैल रही है कि पुलिस ने फड़ से लगभग पांच लाख रुपये से अधिक बरामद किए थे।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिये 28 मार्च से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत निर्वाचन आयोग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *