Thursday , April 25 2024
Breaking News

Satna: कैट प्रदेश सचिव ने स्वाधीनता दिवस पर फहराया तिरंगा, बोले- हमारी शान तिरंगा है 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ हमारी आन बान शान तिरंगा हमारी जान तिरंगा है उपरोक्त विचार आज आजादी के 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करते हुवे देश के व्यापारियों की शीर्ष संस्था कन्फैडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स कैट म प्र के प्रदेश सचिव अशोक दौलतानी ने टीम कैट चैप्टर सतना द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम पर वीनस ट्रेजर में व्यक्त किये।

व्यापारियों की आवाज बना कैट: नरेन्द्र जैन

इस मौके पर राष्ट्रीय नेतृत्व के मंशाअनुसार कैट चैप्टर सतना द्वारा आन लाइन समाचार पत्र अपने सदस्यों के लांच किया गया। महामंत्री नरेंद्र जैन ने लोगों को बताया यह समाचार व्यापारियों की आवाज होगा। इस मौके पर संभागीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर अग्रवाल. जिला अध्यक्ष पवन मलिक. महामंत्री नरेंद्र जैन .उपाध्यक्ष मनोहर वाधवानी. अभिषेक जैन. कोषाध्यक्ष संदीप मंगल. जिला मंत्री राजेश अग्रवाल. जितेंद्र साबनानी . मनोहर डिगवानी. मनीष मितल. विश्वनाथ अग्रवाल. मनोज अग्रवाल. केशव माखीजा. मनोज अरोरा .कमल पुरुस्वानी. अनुप मंघनानी. जे पी शर्मा. अशोक वाधवानी. बिहारी मंघनानी. हितेश वाधवानी ,अशोक ताम्रकार .संजय अग्रवाल. शुशील मंघनानी . तरुण ठक्कर. गोबिन्द छाबडिया. बलविंदर सिंह. आशीष मंघनानी. दीपक धनवानी, मोनिका अवस्थी. पायल गर्ग. शैल गुप्ता. प्रीति अग्रवाल .मंजू अग्रवाल .मोना चौपडा .दिप्ती ओझा. दीपाली अग्रवाल. राखी सफडिया. निधि गुप्ता .ज्योति अग्रवाल. मिसेज गुप्ता मनेन्द ओझा. विक्की वाधवानी. राम चन्द गुप्ता सागर अग्रवाल.सचिन अग्रवाल, सन्नी वाधवानी ,धर्मेंद सेन, अजय गुप्ता, के पी सिंह, अजय चक्रवर्ती सहित अनेक व्यापारी संगठनो के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

कैट के राष्टीय मिशन के वृक्षारोपण के साथ मनाया गया आजादी का जश्न :जितेन्द साबनानी

कैट के जिला मंत्री जितेंद्र साबनानी ने बताया कि आज वीनस ट्रेजर पर आज आक्सी इंडिया आक्सी सतना के तहत कैट के प्रदेश सचिव अशोक दौलतानी की अगुवाई में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जहाँ पर सभी व्यापारी भाईयो द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लेते हुये निरंतर वृक्षारोपण कार्यक्रम करने की सभी से अपील की गई है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: दस साल में बदल गया भारत: नड्डा

घोटालों की फेहरिस्त के साथ साधा इंडी गठबंधन पर निशाना2027 में भारत बनेगा विश्व की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *